बिशप वेस्टकॉट स्कूल सोयको की 25वीं वर्षगांठ मनी
खूंटी : बिशप वेस्टकॉट स्कूल सोयको की 25वीं वर्षगांठ मनायी गयी. समारोह में बिशप वेस्टकॉट ग्रुप के प्रेसिडेंट रेव्ह बीबी बास्की ने कहा कि शिक्षा का विकास ही बिशप वेस्टकॉट ग्रुप की प्राथमिकता है.
सही शिक्षा वह है, जो समाज को दिशा दे. उन्होंने कहा कि बिशप वेस्टकॉट स्कूल सोयको आज परिचय का मोहताज नहीं है. यह सब शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्रबंध समिति की सक्रियता से संभव हुआ हैं. बिशप स्कूल ग्रुप के सचिव आरआइ थॉनटन ने कहा कि ग्रुप की कोशिश ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कम खर्च पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की है.
इसी उद्देश्य से सोयको में 1992 में स्कूल की स्थापना की गयी. स्वागत भाषण स्कूल की प्राचार्या अश्विना शॉ ने दिया. स्कूल के पूर्व प्राचार्य रेव्ह विजय शॉ के अलावा रेव्ह केएम फिलीप ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर सौविनियर पुस्तिका का विमोचन किया गया.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. समारोह में एल तेरोम, बी पंकज, प्राचार्या जे एडविन एवं एसके ब्राइट, एस मानकी, विकास जायसवाल, राजकुमार मिश्र, अंशुमन शॉ, शिशिर शॉ, डैजी कोनगाड़ी, पौलुस तेरोम, एम देमता सहित अन्य मौजूद थे.