36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का विकास मिल कर करें

खूंटी के चिकोर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में डीसी ने कहा जनता के मनोभाव के साथ खिलवाड़ हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे खूंटी : जिला प्रशासन ने बुधवार को खूंटी प्रखंड के भंडरा पंचायत के चिकोर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. जनता दरबार में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने […]

खूंटी के चिकोर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में डीसी ने कहा
जनता के मनोभाव के साथ खिलवाड़ हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे
खूंटी : जिला प्रशासन ने बुधवार को खूंटी प्रखंड के भंडरा पंचायत के चिकोर गांव में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. जनता दरबार में उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि आप सभी ग्रामीण अपनी समस्याओं को बतायें, शिकायत दर्ज करायें, जिला प्रशासन उस पर त्वरित कार्रवाई करेगा. जिला प्रशासन की ओर से खूंटी में पहली बार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का चिकोर गांव में हुआ.
हम सभी को मिल कर खूंटी जिला का विकास करना है. कुछ लोग दूसरे जिला से आकर भ्रांति फैलाने में लगे हैं. जनता के मनोभाव के साथ खिलवाड़ हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. आपके बीच जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं, उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में जानें एवं उसका लाभ लें.
हमारा प्रयास है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, अस्पताल में इलाज सही तरीके से हो व किसान समृद्ध बनें. ग्रामीण अपनी इच्छाशक्ति से समाज में फैली कुरीतियों को भगायें. पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने लोगों से कहा कि आपके विकास के लिए सभी योजनाएं यहां उपलब्ध है, सभी उनका लाभ उठायें. जिले में इस साल 1505 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
अफीम से आने वाली पीढ़ी नष्ट हो सकती है. अफीम की खेती करते पकड़े जाने पर आजीवन कारावास तक हो सकती है. डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा कि जिला प्रशासन जनता के विकास के लिए कटिबद्ध है.
लाभुकों को दिया गया गैस सिलिंडर, चूल्हा व अन्य सामग्री
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने उज्ज्वला कार्यक्रम के तहत रसोई गैस का वितरण, वज्रपात में मृत स्व तुलसी सिंह गंझू के आश्रित शिवनाथ सिंह गंझू को सहायता राशि डीसी ने दी. किसानों के बीच मूंगदाल, मुंगफली व मकई बीज का वितरण किया गया. श्रम विभाग के द्वारा अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत पांच हजार रुपये का चेक लाभुक को प्रदान किया गया.
दिव्यांग सुखलु सिंह को उपायुक्त ने आवास मुहैया कराने व दिव्यांग पेंशन दिलाने का निर्देश बीडीओ को दिया. इस अवसर पर उपायुक्त ने जनता दरबार में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कौशल विकास के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों का विभिन्न ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया गया. पेंशन के लिए आवेदन, मनरेगा कार्य के लिए जॉब कार्ड का आवेदन लिये गये.
जनता दरबार में लगे विभिन्न स्टाॅल
जनता दरबार के मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर, कृषि, पेयजल समस्या एवं स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण, आजीविका, कौशल विकास, कल्याण, आपूर्ति, मनरेगा, बागवानी, उद्योग, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा आधार पंजीकरण, मत्स्य विभाग, निर्वाचन विभाग, बैंक खाता खोलने के लिए बैंकों आदि की जानकारी स्टॉल लगा कर दी गयी.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार, एसी रंजीत लाल, एसडीओ प्रणव पाल, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, जितेंद्र कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें