खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन की पहल पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में 24 जून को खूंटी के कचहरी मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसका उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा करेंगे. डीसी ने बताया कि जिले के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में 18 नियोजकों ने भाग लेने की अपनी सहमति दी है. लगभग 5100 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. नियोजकाें के द्वारा पांचवीं, आठवीं, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, एमसीए, बीटेक व आइटीआइ उत्तीर्ण योग्यताधारी उम्मीदवारों को को नियोजित किया जायेगा.
इन्हें योग्यतानुसार लगभग 8000 से 25000 रुपये तक का वेतन दिया जायेगा. रोजगार मेले में आवेदक संबंधित नियोजकों के पास सीधे अपना आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं. जिसमें अभ्यर्थी की नियुक्ति सीधी व लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. रोजगार मेले के दिन लिये जानेवाले परीक्षा का परिणाम उसी दिन घोषित किया जायेगा. इस रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ तथा जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है.
बेरोजगार युवक-युवतियों के हित में यह सुविधा नि:शुल्क है. इस मेले की सफलता के लिए चार सदस्यीय कोर टीम गठित की गयी है. उपायुक्त ने कोर टीम को उच्च विद्यालयों एवं कॉलेजों में भी संपर्क स्थापित कर इस रोजगार मेले की जानकारी देने व मेले के आयोजन हेतु कोर टीम को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. इसमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दे रही संस्था सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड इम्प्लॉयमेंट प्रोमोशन, विजनरी स्किल, जिमेट इ-सर्विस, सेंटम वर्क स्किल इंडिया लि तथा प्रीमियर सेंटर फॉर कम्पीटेंसी ट्रेनिंग प्रालि के प्रशिक्षणार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
उपायुक्त ने कहा कि इस रोजगार मेले से खूंटी के युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में सहायता मिलेगी और वे रोजगार से जुड़ कर अपना जीवन स्तर को वे बेहतर कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी, दूरभाष नं 8877169542, श्रम अधीक्षक, खूंटी 7739198000 पर संपर्क कर सकते हैं.