जामताड़ा. मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बताया जाता है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुरनीघाटी निवासी मुख्तार अंसारी की 27 मई की रात अचानक तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद मंडलकारा में स्थित अस्पताल वार्ड में ऑन द स्पॉट ड्यूटी चिकित्सक ने इलाज किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए 28 मई को मंडलकारा के अस्पताल वार्ड से जामताड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां भर्ती कर इलाज किया गया. 29 मई को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया था. कैदी को सदर अस्पताल के वार्ड से निकाल कर जैसे ही ऑटो में बैठाया दया कि उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलने के बड़ी संख्या में परिजन सदर अस्पताल में जमा हो गए. समाचार लिखे जाने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है