17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के रोमियाे से बच्चियां तंग

कमजोरी . स्कूल कॉलेजों के बाहर नहीं है सुरक्षा की कोई व्यवस्था शहर में एंटी रोमियो टीम को सक्रिय करने की मांग जामताड़ा : यूपी की तर्ज पर झारखंड सरकार ने सभी जिलों में एंटी रोमियो टीम का गठन किया. लेकिन जामताड़ा शहर में यह सिर्फ नाम का है. पुलिस कहती है टीम गस्त करती […]

कमजोरी . स्कूल कॉलेजों के बाहर नहीं है सुरक्षा की कोई व्यवस्था

शहर में एंटी रोमियो टीम को सक्रिय करने की मांग
जामताड़ा : यूपी की तर्ज पर झारखंड सरकार ने सभी जिलों में एंटी रोमियो टीम का गठन किया. लेकिन जामताड़ा शहर में यह सिर्फ नाम का है. पुलिस कहती है टीम गस्त करती है. लेकिन विद्यालयों व कॉलेजों की छात्राएं शहर के रोमियो से परेशान हैं. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के समय रोमियाे का जमावड़ा लगा रहता है. बच्चियों पर फब्बतियां कसते हैं, बाइक लेकर छात्राओं का पीछा करते हैं. डरी सहमी बच्चियां चाह कर भी कुछ नहीं कर पातीं हैं.
स्कूल व कॉलेज प्रबंधनों ने भी पीसीआर वाहनों में तैनात पुलिस से शिकायत भी की. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह अपंग हो गयी है. बच्चियाें ने कहा कि छुट्टी के समय साइकिल व बाइक से लड़के उनका पीछा करते हैं और अभद्र टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है. शहर के सबसे अधिक मनचलों का जमावड़ा बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा के पास लगा रहता है. इन मनचलों की शिकार इस विद्यालय की कई छात्राएं हो चुकीं हैं.
यहां भी जमते हैं रोमियो
जामताड़ा शहर के गर्ल्स हाई स्कूल न्यू टाउन, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, कोचिंग सेंटर गांधी मैदान के पास, कई निजी विद्यालय.
जब स्कूल साइकिल से जाते हैं तो कुछ लड़के पीछे-पीछे आते हैं और गलत शब्द का प्रयोग करते हैं. जिले के एसपी इन लड़कों पर कार्रवाई करे.
श्वेता कुमारी गुप्ता, छात्राएं कक्षा 9 बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा.
हमेशा लड़के गलत टिप्पणी करते रहते हैं, जिस कारण हमलोग को परेशानी होती है. स्कूल से घर जाने में डर लगता है कभी कभी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दे.
प्रिया कुमारी, छात्राएं कक्षा 9 बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें