विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र में फिर एक बार दहेज लोभियों ने अपनी बहू की हत्या कर दी. यह घटना हेठभिठरा गांव की है. नावाडीह निवासी सफारुद्दीन अंसारी की 25 वर्षीय बेटी गुलशन खातून की शादी हेठभिठरा निवासी स्टील मियां के साथ लगभग सात वर्ष पूर्व हुई थी. वहीं शुक्रवार को गुलशन खातून का शव उनकी ससुराल से बरामद किया गया. लड़की के परिजन का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से उनके ससुराल वाले दहेज का मांग कर रहा था.
जिसको लेकर गुरुवार से दोनों मियां बीबी के बीच झगड़ा हुआ था और रात करीब एक बजे स्टील मियां ने अपनी पत्नी गुलशन बीबी का रस्सी से गला घोंटकर एवं मारपीट कर हत्या कर दिया. जब इसकी भनक पड़ोसियों को चली तो स्टील मियां सहित उसके घर वाले घर से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से करमाटांड़ थाना को सूचना दिया गया. थाना प्रभारी केडी झा, एसएन द्विवेदी समेत शस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग बहुत ही आक्रोशित नजर आ रहे थे. लड़की के पिता सफरुद्दीन मियां एवं माता फातिमा बीबी ने बताया की वह पिछले कई दिनों से हमारी बेटी को दहेज के लिए कई दिनों से मारपीट कर रहा था और गुरुवार को लगभग एक बजे मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी. सभी ससुराल के सभी सदस्य फरार है. लड़की के पिता सफरुद्दीन अंसारी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. थाना प्रभारी केडी झा ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.