जामताड़ा : 11 सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को जामताड़ा जिला जनता दल के द्वारा जामताड़ा प्रखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराब बंदी लागू किया जाय,
ताकि राज्य के जनता खुशहाल हो सके. वर्तमान समय में शहर में ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटा बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसलिए जिला प्रशासन जल्द से जल्द 24 घंटा बिजली बहाल करें. शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वृद्धि को वापस लिया जाय. मौके पर दिनेश कुमार सिंह, जयराम, वकील मुर्मू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मानिक बाउरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.