दुमका : एसपी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एलएलबी कोर्स के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. बैठक में बोर्ड के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा, विजय कुमार सिंह, सामुएल सोरेन के अलावा विवि के लॉ को-ऑर्डिनेटर एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजक डॉ अजय सिन्हा शामिल थे. बोर्ड ने वर्तमान सिलेबस को कुछ परिवर्तन के साथ बनाये रखने का फैसला किया.
सिलेबस में मुख्य रूप से संताल परगना कास्तकारी अधिनियम अर्थात एसपीटी एक्ट एवं संताल परगना के आदिवासियों के पारम्परिक कानूनों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा झारखंड बिल्डिंग एक्ट इस कोर्स के सिलेबस में शामिल किया गया.