बच्चों के छात्रवृत्ति वितरण करने का भी निर्देश
Advertisement
मानक के अनुसार बेंच-डेस्क खरीदें बीपीओ ने की शिक्षकों के साथ बैठक, कहा
बच्चों के छात्रवृत्ति वितरण करने का भी निर्देश विद्यासागर : करमाटांड़ बीआरसी भवन में बीपीओ सावित्री किस्कू की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सभी विद्यालय के बच्चों का आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया. सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क जल्द खरीदने का निर्देश दिया. बीपीओ ने कहा अनुसूचित […]
विद्यासागर : करमाटांड़ बीआरसी भवन में बीपीओ सावित्री किस्कू की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सभी विद्यालय के बच्चों का आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया. सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क जल्द खरीदने का निर्देश दिया. बीपीओ ने कहा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कक्षा प्रथम से चतुर्थ तक के सभी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के पैसे प्रबंधन समिति के खाते में आ गयी है.
राशि का वितरण जल्द करें. बजट संबंधित किसी तरह के पंजी शिक्षकों को जल्द जमा करने का निर्देश दिया. वहीं शिक्षकों ने कहा गया कि विद्यालय के बच्चों कक्षा प्रथम से चतुर्थ के बच्चों का बैंक में खाता नहीं खोला जा रहा है. इससे काफी कठिनाइयां हो रही है. वहीं विद्यालय निरीक्षण कर डीएसइ अभय शंकर बैठक में पहुंचे. सभी शिक्षकों को मानक के अनुरुप बेंच-डेक्स खरीदने को कहा. लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई करने की बता कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने 10 से 15 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को कृमि की दवा दी. इस अवसर पर सीआरपी राजेश गुप्ता, अकबर, विनय भैया, सहदेव मंडल, रुस्तम अली, भवेश मंडल, राजेश कुमार साह, डॉ सतनारायण कुमार, विकास कुमार, विद्यासागर, पिंकी कुमारी, दिनेश टुडू, सच्चिदानंद राय, टिकट सिंह, बाल्मिकी कुमार, संजीव कुमार मंडल, जयंती देवी, सरोज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement