फतेहपुर : थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक मकान के दीवार पर पोस्टरबाजी कर मकान मनोज मंडल को जान से मारने की धमकी दी गयी है. पोस्टर पर माओवादी कम्यूनिस्ट केंद्र एमसीसीआइ लिखा हुआ है. जबकि पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. फतेहपुर थाना प्रभारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कापी के पन्नों पर किसी ने यह धमकी लिखी है. वैसे पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. छानबीन के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
पोस्टर में मनोज मंडल नामक व्यक्ति को धमकाया गया है. ये मनोज मंडल कौन हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पोस्टरबाजी के बाद फतेहपुर बाजार में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. पुलिस ने शाम चार बजे इसे जब्त किया है. बताया जाता है कि यह पोस्टर इतना छोटा है कि दिन भर किसी की नजर नहीं गयी. अचानक शाम में किसी की नजर गयी और गौर से जब पढ़ा गया तो बात कुछ और ही निकली.