जामताड़ा कोर्ट : 22 फरवरी को कालाझरिया मोड़ के एक दुकानदार को नशा खिलाकर लूटने के मामले में दो युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस संबंध में टेकलाल मंडल ने थाने में आवेदन देकर मुरली मंडल और एक अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया था.
नामजद अभियुक्त मुरली मंडल विशुनपुर, थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह निवासी को नारायणपुर थाना पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.