फतेहपुर : रविवार को राजदीप बस से गिरने के बाद बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बाराटांड निवासी बानंश्वर हांसदा की मौत हो गयी थी, जिसको लेकर आज परिजनों एवं ग्रामीणों ने चापुडि़या मोड़ के पास दुमका जामताड़ा मुख्य सड़क घंटो जाम कर दिया. जिसकी खबर सुनकर फतेहपुर बीडीओ पंकज कुमार रवि जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा बूझा कर सड़क जाम हटाया.
मौके पर बीडीओ ने एक सप्ताह के भीतर पारिवारिक लाभ, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन तथा इंदिरा आवास के लिए जिला में रिपोर्ट करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. मौके पर बिंदापाथर पुलिस दल बल के साथ जाम स्थल पर मौजूद थी. इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष परेश प्रसाद यादव, झामुमो के चापुड़िया पंचायत अध्यक्ष नरेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.