एसपी ने किया नारायणपुर व करमाटांड़ थाना का निरीक्षण, कहा
Advertisement
करमाटांड़ से खत्म करेंगे साइबर अपराध
एसपी ने किया नारायणपुर व करमाटांड़ थाना का निरीक्षण, कहा डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल सेटअप बॉक्स, टाटा स्काई आदि की जांच करने का निर्देश लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश नारायणपुर/विद्यासागर : पुलिस अधीक्षक जया राय ने रविवार को नारायणपुर व करमाटांड़ थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही थाना प्रभारी […]
डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल सेटअप बॉक्स, टाटा स्काई आदि की जांच करने का निर्देश
लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश
नारायणपुर/विद्यासागर : पुलिस अधीक्षक जया राय ने रविवार को नारायणपुर व करमाटांड़ थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही थाना प्रभारी को कई अहम दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां से अपराध को खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. जामताड़ा से साइबर अपराध का खात्मा करने की दिशा में पहल पर जोर होगी. उन्होंने नारायणपुर थाना में करीब 25 मिनट तक प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद से बातचीत की और कई मामलों की जानकारी ली. उन्होंने थाना प्रभारी को तेतुलियाटांड़ की पारा शिक्षिका की हत्या की गुत्थी को अविलंब सुलझाने का निर्देश दिया. इसके शरीर के अन्य अंग को खोज कर मामले का उद्भेदन करने को कहा. इस अवसर पर नारायणपुर थाना प्रभारी के अलावा करमाटांड़ के थाना प्रभारी जीएन यादव मौजूद थे
.विद्यासागर. प्रभार लेने के बाद रविवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पहली बार एसपी डॉ जया राय पहुंची. थाना पहुंचकर करमाटांड़ थाना प्रभारी गयानंद यादव से कांड एवं थाने संबंधित सारी जानकारियां ली. साइबर क्राइम को लेकर चर्चा की. एसपी ने कहा कि करमाटांड़ साइबर क्राइम का गढ़ है. इसको झुठलाया नहीं जा सकता है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने भी साइबर क्राइम को लेकर कई बातें एसपी को बताया है. एसपी ने साइबर क्राइम को जड़ से खत्म करने की बात कही. साथ ही कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में फर्जी तरीके से रिचार्ज किये हुए डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल सेटअप बॉक्स, टाटा स्काई आदि की जांच की जायेगी. इसके अलावा तेज रफ्तार से वाहन चलाये जाने वाले बच्चों को पकड़ा जायेगा. बहुत जल्द इसके लिए एक विशेष टीम को गठित किया जायेगा. थाना निरीक्षण के बाद पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के कर्मभूमि नंदनकानन का भी दौरा किया. इस अवसर पर एएसआई शंभु नाथ द्विवेदी, राकेश लाल, अनूप कुजूर, पप्पू रवानी, सूरज पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement