जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में रविवार को दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार शाम की है. मिहिजाम की ओर से आ रही बाइक सवार सबसे पहले बेवा झारनापाड़ा के पास एक बिजली के खंभे में टकराया. इसके उपरांत एक घर को जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति की सदर अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गयी. वहीं एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर मृतक एवं घायलों काे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल की प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मृतक प्रखंड के पंजुनिया गांव का रहने वाला है!