31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमपुर में नाटक का मंचन

कुंडहित : कुंडहित के बिक्रमपुर गांव में निजाम कोचिंग सेंटर में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. बाल दिवस को लेकर एकदिन पूर्व गांव में बाल दिवस का पर्ची पूरे गांव के दीवार पर चिपकाया गया. लोगों को बाल दिवस के बारे में पर्ची के माध्यम से जागरूक किया गया. इस अवसर पर सेंटर […]

कुंडहित : कुंडहित के बिक्रमपुर गांव में निजाम कोचिंग सेंटर में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. बाल दिवस को लेकर एकदिन पूर्व गांव में बाल दिवस का पर्ची पूरे गांव के दीवार पर चिपकाया गया. लोगों को बाल दिवस के बारे में पर्ची के माध्यम से जागरूक किया गया. इस अवसर पर सेंटर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्वीज प्रतियोगिता में वर्ग आठ के हसीबुल खां, उपविजेता राजू बाउरी, नयना खातून, पेंटिग प्रतियोगिता में वर्ग सात के समसुददीन खां, उपविजेता नयना खातून, कविता में विजेता तौकीर आलम खंा, उपविजेता अमीर हुसैन,

नाटक प्रतियोगिता में विजेता प्रभात बाउरी, उपविजेता रोहित बाउरी सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नेजाम खां ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी का जन्म 14 नंवबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिताजी का नाम पंडित मोती लाल नेहरू जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रसिद्ध वकील थे. पंडित जी बहुत सुखी संपन्न परिवार से जाने जाते थे.

पंडित जी की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुआ. आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें इंगलैंड जाना पड़ा. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गये. कई बार जेल भी गये. वे कई पुस्तकें भी लिखे जो भारत की खोज एवं विश्व इतिहास की झलक प्रमुख रूप से है. वे विश्व शांति के प्रबल पक्षधर थे. इस अवसर पर मुख्य रूप से सरत कुमार माजी, अस्लम खां, मुबारक खां, हबल खां, सकीमुददीन खा, आरीफ खां, रहमतुल्लाह खां सहित अनेकों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें