जामताड़ा : सदर अस्पताल के सभा कक्ष में बुधवार को बीटीटी के साथ मासिक बैठक डीपीसी पंकज कुमार ने किया. इस दौरान सहिया द्वारा शौचालय सबंधी अद्यतन रिपोर्ट लिया गया. बीटीटी ने कहा कि उपायुक्त का सख्त निर्देश है कि सभी सहिया को हर हाल में शौचालय बनाना है. शौचालय नहीं बनाने वाले सहिया पर कार्रवायी भी किया जायेगा. बैठक में बीटीटी ने कहा कि कई सहिया ऐसे हैं जो शौचालय बनाने की स्थिति नहीं है. विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के बाद भी शौचालय नहीं बना पा रहा है.
बैठक के दौरान फेमली प्लानिंग सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया. कहा जिला के सभी प्रखंडों में समुदाय आधारित निगरानी का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए प्रत्येक प्रखंड से 50 -50 गांव का चयन किया गया है. सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. जहां प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण तथा समुदाय द्वारा 10 मुददों पर विभागीय मूल्याकंन किया जायेगा. मौके पर बीटीटी मरजीना खातुन, सुनील यादव, बलदेव मुर्मू, साहिक अली, काजल, रमेश कुमार, प्रदीप कर, सुबोध मंडल, अवध बिहारी राम सहित अन्य मौजूद थे.