13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में संताल बाइसी को पुनर्गठित करने का लिया निर्णय

सिदाे-कान्हू की प्रतिमा पर थूकनेवाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की उठी मांग पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर कमेटी गठन का संयाेजक ने पारित किया प्रस्ताव जामताड़ा : संताल बाइसी की बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, झाविमो जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा, […]

सिदाे-कान्हू की प्रतिमा पर थूकनेवाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की उठी मांग

पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर कमेटी गठन का संयाेजक ने पारित किया प्रस्ताव
जामताड़ा : संताल बाइसी की बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, झाविमो जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा, सीपीआइ के कृष्ण कुमार बेसरा, जामताड़ा प्रमुख के प्रतिनिधि परिमल मरांडी के अलावा समाज के संयोजक शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने भाग लिया. बैठक में संयोजक सुनील कुमार बास्की के द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया. संताल समाज के बाइसी पर पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर गठन करने का निर्णय लिया. राज्य स्तर पर दिसाम दिहरी बाइसी,
प्रमंडल स्तर पर दिहरी बाइसी, जिला स्तर पर देश माझी बाइसी, प्रखंड स्तर पर परगणा बाइसी तथा पंचायत स्तर पर माझी बाइसी के गठन हेतु गहन विचार-विमर्श किया.बैठक में भोगनाडीह में सिदो-कान्हू की मूर्ति पर थूकने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफतारी की मांग की गयी. कहा कि यदि प्रशासन ने अविलंब असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं करता है तो राज्य में सामाजिक समरसता कायम नहीं रहने की बात कही. कहा कि संताल हूल अंगरेजों के विरुद्ध 30 जून 1855 को किया गया था. इसमें सिद्वो-कान्हू, चांद, भैरव ने लड़ाई लड़ी थी. 22 दिसंबर 1855 को संतालपरगना जिला बना था और एसपीटी एक्ट कानून बना था. इसलिए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी अविलंब करने की बात कही. मौके पर सुनील बास्की, महादेव हांसदा, बलदेब मुर्मू, रामेश्वर मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें