बिंदापाथर : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मड़ालो से मोहनपुर तक आरइओ द्वारा बनाये जा रहे सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार, लोगों व सड़क के संलग्न रैयत के बीच धक्का-मुक्की व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मोहनपुर निवासी सचीराणी मंडल ने बिंदापाथर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि गेड़िया सर्केल के मोहनपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 24 में 11 सितंबर को मिट्टी भरा जा रहा था तो ठेकेदार के लोग मिट्टी भरने से मना कर उनके साथ धक्क-मुक्की की.
पति व बेटे के साथ भी ठेकेदार दुलाल राय उनके कर्मी भीम सिंह, कुश मंडल, आदित्य मंडल ने मारपीठ की. पीड़िता के बेटे अलोक मंडल ने बताया कि जमाबंदी नंबर 24 के दाग नंबर 10 से 13 तक ठेकेदार जबरदस्ती सड़क निर्माण करना चाहते हैं, जिसकी शिकायत नाला सीओ से 18 मार्च को की थी. लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई, पुन: नौ सितंबर को सीओ को आवेदन दिया गया. इस संबंध में बिंदापाथर थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया आवेदन आया है, पुलिस जांच कर रही है. तत्काल विवादित स्थल पर कार्य नहीं होगा.