उपलब्धि के लिए लोको उत्पादन शॉप समूह को नकद पचास हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा
जामताड़ा : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने 1100वां थ्री फेज विद्युत इंजन (डब्ल्यूएजी-09एच, टाइप नंबर 31736) चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के असबेली शॉप के अंदर गुरुवार को एक समारोह में हरि झंडी दिखा कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया गया. अवसर पर चिरेका महिला कल्याण समिति अध्यक्ष अमिता तायल व अन्य सदस्याें के साथ उपस्थित थीं.
मौके पर मुख्य विद्युत इंजीनियर पंकज गुप्ता, भंडार नियंत्रक एस बारिक, मुख्य अभियंता बीआर कंवर, मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलोक मजूमदार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके मंडल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर लोको जी स्वाइन, वित्त सलाहकार एवं अधिकारी (दानकुनी) वी मुरली मोहन सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे. अपने वक्तव्य में तायल ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी चिरेका भारतीय रेल की मांग के अनुसार उच्च अश्व शक्ति संपन्न आधुनिक लोको का उत्पादन करेगा और देश के समग्र विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा. इस उपलब्धि के लिए लोको उत्पादन शॉप समूह के स्टाफ के लिए नकद 50000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की.