22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा उन्नत धान बीज

पहल. खरीफ फसल के पैदावार को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू केंद्र संपोषित योजनाओं के अालोक में जिला प्रशासन रेस केंद्र की महत्वाकांक्षी बीजीआरआइ योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ 9.50 करोड़ रुपये से होगा 56 तालाबों का जीर्णोद्धार उन्नत किस्म की धान की पैदावार के लिए बीजीआरआइ योजना के तहत केंद्र से मिलेगा सब्सिडी […]

पहल. खरीफ फसल के पैदावार को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू

केंद्र संपोषित योजनाओं के अालोक में जिला प्रशासन रेस
केंद्र की महत्वाकांक्षी बीजीआरआइ योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ
9.50 करोड़ रुपये से होगा 56 तालाबों का जीर्णोद्धार
उन्नत किस्म की धान की पैदावार के लिए बीजीआरआइ योजना के तहत केंद्र से मिलेगा सब्सिडी दर पर बीज
जामताडा : अच्छे मानसून को देखते हुए खरीफ फसल की अच्छी पैदावार के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. किसानों को उन्नत किस्म के धान के बीज दिये जायेंगे. केंद्र संपोषित योजनाओं के अालोक में राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को रियायती दर पर धान के बीज मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है.
केंद्र की महत्वाकांक्षी बीजीआरआइ ; ब्रिंगिंग ग्रीन रेव्यूलेशन ऑफ इस्टर्न इंडिया योजना के तहत किसानों को उन्नत व शंकर किस्म के धान की बीज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. योजना अंतर्गत किसानों को मुफ्त और रियायती दर, सब्सिडी दर पर बीज देने के लिए कहा गया है. प्रमाणित शंकर किस्म की अभिषेक, नवीन और राजेंद्र मंसूरी धान के बीज किसानों को जल्द से जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.
56 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
राज्य सरकार ने धान की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है ताकि मानसून धोखा देने पर धान की पैदावार प्रभावित नहीं हो. अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी के अनुसार वर्षा जल के संचालन एवं कृषि भूमि सिंचाई क्षमता के संवर्धन के लिए जामताड़ा जिले में 56 तालाबों को जीर्णोद्धार की योजना है. इसके लिए कुल 9.50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार से राशि आ गयी है. भूमि संरक्षण विभाग से इन तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विभाग को 15 जून 2016 तक इन तालाबों के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया है.
कृषि विभाग ने काम में लायी तेजी
किसानों को नहीं देनी होगी कीमत
उन्नत किस्म के धान बीज का बाजार स्वीकृत दर 2860 रुपये प्रति क्विंटल है, बीजीआरइआइ योजना के तहत इस किस्म के बीज किसानों को मुफ्त में दिया जायेगा. नवीन धान बीज की स्वीकृत दर 32 सौ रुपये है. योजना के तहत यह बीज भी किसानों को मुफ्त में देने की योजना है. राजेंद्र मंसूरी धान की बीज का बाजार स्वीकृत दर 2860 रुपये है. जिसे सब्सिडी दर पर किसानों को दिया जायेगा. इमसें राज्य व किसानों का भी कुछ अंश शामिल रहेगा.
अगले माह से वितरण शुरू
जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया का कहना है कि हरित क्रांति के तहत केंद्र सरकार ने किसानों को उन्नत शंकर किस्म के धान बीज अगले महीने के प्रथम सप्ताह से मिलना शुरू हो जायेगा. अगर राज्य सरकार से बीज नहीं आ पाये तो बाजार से खरीद कर किसानों को मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें