उपलब्धि . देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा थाने में दर्ज हैं मामले, पुलिस वर्षों से कर रही थी तलाश
Advertisement
दर्जनों अपहरण का मास्टर माइंड जमाल गिरफ्तार
उपलब्धि . देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा थाने में दर्ज हैं मामले, पुलिस वर्षों से कर रही थी तलाश जामताड़ा : रविवार को नारायणपुर थाना अंतर्गत लखनोडीह से देशी कट्टा के साथ दर्जनों अपहरण कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दर्जनों कांड […]
जामताड़ा : रविवार को नारायणपुर थाना अंतर्गत लखनोडीह से देशी कट्टा के साथ दर्जनों अपहरण कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दर्जनों कांड के आरोपित जमाल अंसारी की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी.
मंगलवार को जब इसकी जानकारी मिली अंसारी आस-पास के इलाके में ही कहीं है. इसके बाद पुलिस चौकन्ना हुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में छापामारी की योजना बनी. जगह-जगह छापामारी के बाद आरोपित जमाल अंसारी पुलिस गिरफ्त में आया. अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस थाने में रखा गया है. छापामारी अभियान में जामताड़ा थाना प्रभारी रवि ठाकुर और नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस मिले हैं. बताया जाता है कि अंसारी के खिलाफ देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा थाना में दर्जनों अपहरण के मामले दर्ज हैं.
कौन है जमाल अंसारी
जमाल अंसारी तीन जिले के कई थानों में अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला एक मास्टर माइंड है. जिसकी तलाश तीनों जिला के पुलिस को काफी दिनों से थी. जामताड़ा पुलिस की नजर में जमाल तब आया जब उसने करमाटांड थाना के अंतर्गत रहने वाले लक्खी मंडल का अपहरण किया. उसने 07 दिसंबर 2015 को लक्खी मंडल को जामताड़ा के सहाना गांव से अपहरण किया था. उसी दिन से वह जामताड़ा पुलिस की नजर में आया था. हालांकि पुलिस की दबिश के कारण उसने 20 दिसंबर 2015 को लक्खी मंडल को छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement