22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्मल पंचायत घोषित

खुशी . पंचायत दिवस पर जिला योजना पदाधिकारी ने दी जानकारी नाला : नाला पंचायत पूर्ण रूप से निर्मल पंचायत हो गया है. पंचायत दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने रविवार को इसकी घोषणा की. इस अवसर पर नाला पंचायत सचिवालय में खुले में शौच से मुक्त के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]

खुशी . पंचायत दिवस पर जिला योजना पदाधिकारी ने दी जानकारी

नाला : नाला पंचायत पूर्ण रूप से निर्मल पंचायत हो गया है. पंचायत दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने रविवार को इसकी घोषणा की. इस अवसर पर नाला पंचायत सचिवालय में खुले में शौच से मुक्त के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नमिता बास्की ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा तथा बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल उपस्थित थे.
मंच संचालन कॉर्डिनेटर शशि भूषण गिरि ने की. निर्मल पंचायत घोषित करते हुए जिला योजना पदाधिकारी कृपानंद मिश्रा ने कहा कि सिर्फ शौचालय निर्माण हो जाने से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ भीमराव आंबेडकर की परिकल्पना साकार नहीं होगी. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व जल सहिया से घर-घर जाकर शौचालय को व्यवहार में लाने में और उसकी उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही. इसके लिए सभी शौचालयों को शत प्रतिशत व्यवहार में लाना होगा.
पेयजल समस्या को ले करें फोन
जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि अगर पंचायत के लोगों को कोई पानी संबंधित समस्या है तो क्षेत्र के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को अविलंब फोन करें. प्रशासन हर स्तर पर पानी मुहैया कराने के लिए तैयार है. अगर चापानल से पानी नहीं मिलता है तो टैंकर से पानी दिया जायेगा.
ये थे मौजूद: कार्यक्रम को कंचन राउत,डॉ राधेश्याम मंडल, देसाई फाउंडेशन के प्रतिनिधि, दिलीप गोराई, जेई एचएन शर्मा, जल सहिया आरती मुर्मू आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में भीम मंडल, शकुंतला राउत, सुखमय घोष, वनलता राणा, काजल बाउरी, मुकेश, सुकुमार राय, गोपाल राउत सहित अन्य मौजूद थे.
नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए दें आवेदन
कौशल विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजना पदाधिकारी ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के युवक और युवतियों को स्वरोजगार के लिए सरकार नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन उपलब्ध है. इच्छुक व्यक्ति आवेदन भर कर जमा कर दें. कार्यक्रम के बाद योजना पदाधिकारी व बीडीओ हिदलजोड़ी व नलहाटी गांव में बनाये गये शौचालयों की जांच की. बीडीओ ज्ञानशंकर ने कहा कि प्रखंड का पहला पंचायत है जो निर्मल पंचायत हुआ है, वह भी इतने कम समय में.
बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई
रात्रि जागरण में भी जमकर झूमे लोग
बिंदापाथर :बिंदापाथर के प्रजापेटिया गांव में रविवार को बजरंगबली के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. विधि-विधान से बजरंगी बली की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. यज्ञ के मुख्य पुजारी संजय पांडेय व सहयोगी पंडितों द्वारा मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति स्थापित की गयी. शनिवार को रात्रि जागरण का कार्यक्रम हुआ था. इस अवसर पर संजय पांडेय द्वारा बजरंगबली व शनिदेव की कथा पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी व ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें