जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को गांधी मैदान प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष निलांबर मंडल ने की. इस दौरान प्रदेश कमेटी के निर्णय पर संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा व सचिव छोटेलाल महतो को अनुशासनहीनता के आरोप में पद से बरखास्त कर दिया गया. इसके अलावा सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर काम करने का निर्णय लिया.
साथ ही प्रदेश कमेटी के निर्णय को अमल में लाने की बात कही. कहा मांगों को पूरा करने के लिए संगठन के माध्यम से लड़ा जायेगा. बैठक में पहुंचे सभी प्रखंडों चुने गये पीओ व जिला प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया गया. इस अ वसर पर संयुक्त सचिव रवींद्र सिंह, संगठन मंत्री सुरेश मंडल, विजय वर्धन, सुमन सिंह, ननीगोपाल यादव, तापस राय, परमानंद भंडारी, मो इफ्तेखर, मंजुना खातून, रमेश मरांडी, इरफान अंसारी,
मदन पंडित, राजा राम, सुबोध यादव, शिव नारायण, ब्रजेश टुडू, चांद आलम, सुशील मुर्मू, लखींद्र सोरेन, इकराम अंसारी, गोविंद कुमार चौबे, प्रेम सागर, जयराम रवानी, कामदेव मंडल, मनोज कुमार सिंह, रंजीत महतो, महेंद्र महतो सहित सैकड़ों पारा शिक्षक थे.