कुंडहित : तुलसीचक गांव एवं पहाड़िया टोला में अब डायरिया नियंत्रित है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं सहिया का दल रविवार से ही कैंप कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में कैंप करने से डायरिया मरीजों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. मोनिका पाल 46 वर्ष, विद्युत चौधरी 13 वर्ष ने बताया कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. सिर्फ बुखार है. सहियाओं के द्वारा सभी कुआं में बिलीचिंग पाउडर डाल दिया गया.
गंदे पानी एवं नाली में भी बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. प्रभारी प्रमुख नोनी चुड़ा चौधरी ने कहा कि अब स्थिति ठीक है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कैंप को एक माह तक लगाने की मांग की है. सहियाओं द्वारा गांव के एक-एक घर में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है.