जामताड़ा : पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी ने विधान सभा चुनाव को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसकी जानकारी पं बंगाल के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने विधायक को फोन पर दी. इस पर विधायक ने कहा कि राहुल गांधी व पार्टी की ओर से जो दायित्व दिया गया है
उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से लेकर अंतिम चरण के चुनाव तक कई विधानसभा क्षेत्र में काम करेंगे. साथ ही उन्हें दो अप्रैल को कुल्ठी में होने वाली चुनावी रैली में आमंत्रित भी किया गया है.