चौकीदार संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना, कहा
नारायणपुर : प्रखंड के सभी चौकीदार व सरदार बेमियादी धरना पर प्रखंड कार्यालय के समाने बुधवार से बैठे हैं. वे अपने 13 सूत्री मांग के समर्थन में प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व प्रखंड चौकीदार संघ के अध्यक्ष महादेव राय ने की.
मौके पर मुख्य अतिथि उपस्थित संघ राज्याध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद ने कहा कि राज्य सरकार चौकीदारों व सरदारों का शोषण कर रही है. इन्हें विपरीत मौसम में यत्र-तत्र ड्यूटी पर लगाया जाता है, जो सरकार गलत कर रही है.
अब राज्य सरकार की मनमानी नहीं चलेगी. अंचलाधिकारी भी इन्हें परेशान करने से बाज नहीं आते है. उन्होंने कहा कि यदि इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यह प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक चलेगा. इस दौरान 13 सूत्री मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया.
क्या है मांग
13 सूत्री मांगों में जिले के चौकीदारों व सरदारों को एसीपी का लाभ दिया जाय, महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन का भुगतान हो, हाजिरी के दिन इनसे बेगारी नहीं कराया जाय, निर्देशक व महानिरीक्षक के आदेश का पालन हो, वरदी का भुगतान शीघ्र किया जाय आदि शामिल है.
ये थे मौजूद
धरना पर बलराम राय, इस्लाम अंसारी, केशव तुरी, संतोष तुरी, सहदेव सोरेन, हराधन तुरी, हबील सोरेन, कौशल्या देवी, लक्ष्मण तुरी, महादेव तुरी, सुरेश आदि उपस्थित थे.