जामताड़ा : जामताड़ा नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को गायछांद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढाया. मौके पर थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया की आज हमलोग आंतकवाद और आतंकवादी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसका एक मात्र कारण है कि हमलोग अपनी नैतिकता से दूर होते जा रहे हैं. हमलोग पढ़ाई करके पद तो लेते हैं, लेकिन हमलोगों में से नैतिकता खत्म हो जाती है.
श्री सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रथम पाठशाला उसका घर होता है. यदि बच्चों को उसके घर के साथ-साथ विद्यालय में भी नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाय तो निश्चित ही देश आतंकवाद का खत्मा हो जायेगा. बालपन से ही बच्चों में अपराध पनपता है. यदि हम उसी समय बच्चों को समाज और नैतिकता के बारे में बतायें तो बच्चे एक समाजिक और देश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं. वहीं श्री सिंह ने कहा की बुजुर्गों का सेवा करना,
यदि कोई किसी आफत में है तो उसकी मदद करना, अपने से बड़े का आदर करना ये सभी अच्छे और होनहार बच्चों के लक्षण है. जिसे हम नैतिकता कहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रयास यही करना चाहिए कि आपलोग समाज से जुड़े. अपने मां- पिता के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों का भी आदर करें. दूसरे के सुख-दुख को समझे इसे ही नैतिकता कहा जाता है.