मिहिजाम : पी बनर्जी रोड स्थित ओंकार सेवा संस्थान के मुख्य कार्यालय में गुरुवार से पांच दिवसीय रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नपं अध्यक्ष जयश्री देवी ने की. एफबीटीआरएस बंगलोर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संचालक श्याम सुंदर हाजरा ने बताया कि मोटर ड्राइविंग सह मैकेनिक, ब्यूटीशियन, गारमेंट एवं जूट से तैयार होने वाले सामानों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षक के तौर पर सिकंदर आलम, पिंटू कुमार कुंडू, सरबरी मुखर्जी, शिवानी चक्रवर्ती, किरण कुमारी एवं मोटर मैकेनिक के लिए प्रबोध पंडित हैं. इस अवसर पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद संजू महतो, पूर्व उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, गुड़िया देवी, रीना देवी, पुष्पा साव, आशा राय, काजल कुमारी, नीतु देवी, सपन हांसदा, आफताब हुसैन उपस्थित थे.