फतेहपुर : राजकीयकृत उच्च विद्यालय खैरबनी में शिक्षकों के अभाव में बच्चों का भविष्य दांव पर है. पिछले छह सालों से यहां शिक्षकों की घोर कमी है. जंगल और पहाड़ की तलहटी पर अवस्थित विद्यालय में 250 बच्चे पढ़ते है. क्योंकि यह एक मात्र उच्च शिक्षा का केंद्र है. इस विद्यालय में शिक्षकों का स्वीकृत पद 10 है.
जिसमें से मात्र एक शिक्षक यहां बहाल है. पिछले दो सालों से लिपिक और आदेशपाल का पद भी रिक्त है. 250 छात्र-छात्राओं पर एक मात्र शिक्षक जयप्रकाश रजक है. दो शिक्षक उत्तम मंडल और आलोक मंडल प्रतिनियोजन पर कार्यरत है. वही प्रधानाध्यापक का पद उच्च विद्यालय मझलाडीह के प्रधानाध्यापक संभालते है.
इस संबंध में ग्रामीण पंकज मंडल, मनमोहन मंडल, हारून अंसारी, अयुब अंसारी, सुकुमार मंडल आदि ने बताया कि विद्यालय में कई सालों से शिक्षकों का अभाव है. इसकी सूचना तत्कालीन उपायुक्त को दिया गया है. एक माह के अंदर शिक्षकों को बहाल करने का आश्वासन भी मिला, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.