– जामताड़ा व मिहिजाम में जमा है हाथियों का झुंड
– दहशत में ग्रामीण
जामताड़ा/मिहिजाम : जंगली हाथियों का झुंड चंद्रढ़ीपा गांव पहुंच कर उत्पात मचाते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया तथा घर के दीवार आदि तोड़ डाले. हाथियों का झुंड जिले में पिछले एक माह से उत्पात मचा रहा है.
जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से विचरण कर रहा है. आज चंद्रढ़ीपा गांव पहुंचे हाथियों के झुंड ने मालती मुमरू (37), धनेश्वर हेंब्रम (30) एवं एक बच्चे को घायल कर दिया. घायलों को आज सुबह जामताड़ा सदर अस्पातल लाया गया.
चिकित्सकों ने इन्हें धनबाद रेफर कर दिया है. धनेश्वर मुमरू के कमर टूट जाने की बात कही जा रही है.
नहीं पहुंचे वन अधिकारी
हाथियों का झुंड फिलहाल बराकर नदी के किनारे अपना शरण स्थली बना हुआ है. हाथियों के आने से लोग दहशत में है. ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग का कोई भी पदाधिकारी, कर्मचारी हाथियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास नहीं कर रहा है.