जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा के डिग्री पार्ट वन के छात्र–छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि विश्व विद्यालय हमलोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्र अभिजीत पाल ने कहा कि हमलोग डिग्री पार्ट वन परीक्षा दिये जिसमें हमें को फेल कर दिया गया.
विश्व विद्यालय ने पहले सीबीएससी का पठन–पाठन शुरू किया, फिर दो वर्ष बीतने के बाद पुराने कोर्स लागू कर दिया गया. नौ माह के बाद रिजल्ट दिया गया उसमें भी हमलोगों को फेल कर दिया गया.
विश्वविद्यालय हमलोगों को उत्तीर्ण नहीं किया तो हम विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे. मौके पर नंदन सिंह, समंत चंद्र, राजेश मंडल, अशोक सेन, उज्जवल यादव, राजू बाउरी, विजय मंडल, विजय राणा, डब्लू बाउरी आदि उपस्थित थे.