23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोलनाका कर्मियों ने की महिला के साथ मारपीट

मिहिजाम : श्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर रूपनारायणपुर के निकट वर्दवान जिला परिषद द्वारा संचालित टोल नाका पर सोमवार की सुबह टोल नाका कर्मियों ने एक परिवार की महिला के साथ मारपीट की. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. […]

मिहिजाम : श्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर रूपनारायणपुर के निकट वर्दवान जिला परिषद द्वारा संचालित टोल नाका पर सोमवार की सुबह टोल नाका कर्मियों ने एक परिवार की महिला के साथ मारपीट की.

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. जामताड़ा विधायक, एसडीओ व अन्य के समझाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया.

जामताड़ा से रानीगंज जा रहे थे

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे स्कॉर्पियों से जामताड़ा से रानीगंज स्थित मजार जा रहे थे. इसी दौरान टोल नाका के पास पैसे को विवाद हो गया और टोल नाका कर्मियों ने चालक और परिवार के सदस्य सोनू शेख के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव में करने वाहन में सवार महिलाएं भी आयीं. टोल कर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा.

इनके साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं मौके पर पहुंची रूपनारायणपुर की पुलिस ने भी महिलाओं से र्दुव्‍यवहार किया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा.

इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आवागमन पूरी तरह ठप था. जाम की सूचना मिलते ही जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, एसडीओ, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, थाना प्रभारी अमित हलदर दल बल के साथ पहुंचे. लोगों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें