22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा जिप अध्यक्ष की गयी कुरसी

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन के खिलाफ अविश्वास मत आने के बाद बुधवार को हुई वोटिंग में पुष्पा सोरेन विश्वास मत हासिल करने में असफल रहीं. स्थिति यह रही कि पुष्पा सोरेन के पक्ष में महज एक मत पड़े. जबकि परिषद में 19 मतदाता हैं जिसमें से 18 वैध मत डाले गये, जबकि […]

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन के खिलाफ अविश्वास मत आने के बाद बुधवार को हुई वोटिंग में पुष्पा सोरेन विश्वास मत हासिल करने में असफल रहीं. स्थिति यह रही कि पुष्पा सोरेन के पक्ष में महज एक मत पड़े.

जबकि परिषद में 19 मतदाता हैं जिसमें से 18 वैध मत डाले गये, जबकि एक मत रद्द कर दिया गया. मतदान के लिए झारखंड के दिग्गज विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन भी पहुंचे थे.

हालांकि शिबू सोरेन ने मतदान नहीं किया, लेकिन जामताड़ा परिसदन में बैठ कर पल पल की जानकारी लेते रहे. मतदान के समय जामताड़ा विधायक विष्णु भैया, नाला विधायक सत्यानंद भोक्ता सहित सभी जिप सदस्य, प्रमुख सैकड़ों की भीड़ जुटी थी. उपायुक्त चंद्रशेखर ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समाहरणालय सभागार में विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, विधायक विष्णु भैया, विधायक सत्यानंद झा, जिप सदस्यों प्रमुखों के साथ बैठक की. चर्चा के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी.

क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

जिला परिषद् अध्यक्ष के काम से 9 जिला परिषद् सदस्य खुश नहीं थे. ये लोग अपना समर्थन भी वापस ले लिया था. इनका आरोप था कि जिल परिषद् अध्यक्ष मनमाना रवैया अपना कर काम करतीं हैं. सरकारी वाहन का दुरुपयोग करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें