नारायणपुर. प्रखंड के केंदुआ गांव में शिक्षा के बढ़ावा को लेकर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन जामते इस्लामी हिंद के सौजन्य से किया गया. इसकी अध्यक्षता संध के जिला अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी ने की.
इस दौरान कइयों ने अपने-अपने विचार रखे. अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कहा की शिक्षा मानव जाति के लिये एक नेमत के समान है. यह समाज की रीढ़ है. वही समाज आगे बढ़ता है जो इसे जेवर से लैस करता है. मौके पर शब्बीर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.