मिहिजाम. अखिल भारतीय रेल शिक्षक महासंघ ने चिरेका सहित विभिन्न रेलवे में रेलवे बोर्ड के आदेशों का पालन नहीं किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. रेल शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अबनी कुमार बेरा ने अपने पत्र में कहा है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे के सभी स्कूलों को सीबीएसइ पाठ्यक्रम का अनुसरण करना है. लेकिन दक्षिण रेलवे में चेन्नई के अधिनस्थ नौ रेलवे स्कूलों में से केवल दो स्कूलों में ही सीबीएसइ पाठ्यक्रम अनुसरण किया जा रहा है. इसी तरह के चिरेका में डीवी गर्ल्स बंगला माध्यम, डीवी ब्यॉयज बांगला माध्यम, चित्तरंजन हाई स्कूल अंगे्रजी माध्यम में भी सीबीएसइ पाठ्यक्रम का अनुसरण नहीं किया जा रहा है. इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे निजी स्कूलों में पढ़ाने को विवश हैं. रेलवे बोर्ड का आदेश अगस्त 2013 में जारी किया गया था. लेकिन इस दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं की जा रही है.
रेल शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
मिहिजाम. अखिल भारतीय रेल शिक्षक महासंघ ने चिरेका सहित विभिन्न रेलवे में रेलवे बोर्ड के आदेशों का पालन नहीं किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. रेल शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अबनी कुमार बेरा ने अपने पत्र में कहा है कि रेलवे बोर्ड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement