नारायणपुर . प्रखंड के मनरेगा भवन मंे उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने प्रखंड के विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह के साथ वीडीओ कॉफ्रेसिंग से सभी योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ से प्रखंड में संचालित सभी बैंकों से उनके लक्ष्य के अनुरूप कार्य के बारे मंे जानकारी ली .
सभी बैक ों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त किया . वहीं मोहनपुर स्थित सेंट्रल बैंक मंे ऋण का कार्य नहीं होने पर गहरा असंतोश व्यक्त किया . कहा कि सभी बैंक अपने लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित समय पर अवश्य कर दें . मौके पर सीओ राकेश भूषण सिंह, बीएओ हरिपद रुइ दास , कल्याण पदाधिकारी लक्खी राम कोल , बीपीओ प्रियरंजन आदि थे.