प्रतिनिधि, नारायणपुरजामताड़ा जिले के सभी पारा शिक्षकों को लंबित मानेदेय की राशि दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय के खाता मंे जमा करा दी जायेगी. इसकी जानकारी जिला शिक्षक अधीक्षक सियावर प्रसाद ने दी. कहा कि राज्य के द्वारा इस मद में राशि प्राप्त हो गयी है. इस मद में राज्य सरकार द्वारा तीन माह का आवंटन प्राप्त हुआ है. सभी बीइइओ को निर्देश दिया गया है कि मानदेय भुगतान के लिए अविलंब उचित पहल की जाय. ज्ञात हो कि विगत तीन माह से पारा शिक्षकों को आवंटन नहीं होने के कारण इन्हें मानेदय नहीं मिल रहा था. जिसके कारण इन शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई थी. शिक्षकों द्वारा कई बार इसे लेकर विभाग के प्रति प्रदर्शन भी किया गया था. इस संबंध में पारा शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य सुमन सिंह ने बताया कि रघु राज से पारा शिक्षकों को काफी उम्मीदें हैं. आने वाले समय में पारा शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय सरकार देने की दिशा मंे कारगर कदम उठायेगी.
पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान की उम्मीद बढ़ी
प्रतिनिधि, नारायणपुरजामताड़ा जिले के सभी पारा शिक्षकों को लंबित मानेदेय की राशि दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय के खाता मंे जमा करा दी जायेगी. इसकी जानकारी जिला शिक्षक अधीक्षक सियावर प्रसाद ने दी. कहा कि राज्य के द्वारा इस मद में राशि प्राप्त हो गयी है. इस मद में राज्य सरकार द्वारा तीन माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement