प्रतिनिधि, नारायणपुरथाना क्षेत्र के बाकूडीह गांव में देवोत्थान एकादशी के उपलक्ष्य पर भक्ति कार्यक्रम में किसी राजनीतिक पार्टी के सहयोग से होने की शिकायत की जांच बीडीओ राम नारायण सिंह तथा थाना प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की. गांव के प्रदीप मंडल, संजीव मंडल, डब्ल्यू कुमार ने बताया कि गांव में देवोत्थान पर्व को लेकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें किसी पार्टी का कोई सहयोग नहीं लिया गया है. इसकी अनुमति के लिये अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को आवेदन दिया गया है. वहीं बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में आचार संहिता लागू है. किसी भी प्रकार जन समूह एकत्रित करने या कार्यक्रम के आयोजन के लिये अनुमंडल पदाधिकारी कि अनुमति के बगैर कार्यक्रम करना गैर कानूनी होगा. अच्छे नागरिक का दायित्व है कि इस लोक पर्व में आचार संहिता का अनुपालन करें. साथ ही युवा अपने आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें. साथ ही लोगों से कार्यक्रम को शांति से संपन्न कराने की अपील की.———————————फोटो : 04 जाम 51निरीक्षण करते बीडीओ.
आचार संहिता के पालन में कोताही वर्दाश्त नहीं
प्रतिनिधि, नारायणपुरथाना क्षेत्र के बाकूडीह गांव में देवोत्थान एकादशी के उपलक्ष्य पर भक्ति कार्यक्रम में किसी राजनीतिक पार्टी के सहयोग से होने की शिकायत की जांच बीडीओ राम नारायण सिंह तथा थाना प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की. गांव के प्रदीप मंडल, संजीव मंडल, डब्ल्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement