विद्यासागर : फोफनाद पंचायत में पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान है. मुखिया महान सोरेन ने बताया कि गांव में पानी की समस्या विकट हो गयी है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. श्री सारेन ने बताया कि गांव की जमीन के नीचे पत्थर है जिससे जहां भी बोरिंग की जाती है पानी बहुत कम निकलता है.
नदी का पानी पीने के सिवा फोफनाद वासियों के पास दूसरा कोई उपाय भी नहीं है. मुखिया ने बताया कि गांव में कई चापानल लगा है, लेकिन दो महीने से पानी गिरना बंद हो गया है. ग्रामीणों को लगभग डेढ़ किमी का सफर तय कर स्थानीय नदी से पेयजल हेतु पानी लाना पड़ रहा है.