फतेहपुर : प्रखंड परिसर के सामने शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना फतेहपुर थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करने हेतु किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय सचिव सह झाविमो नेता माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि थाना प्रभारी द्वारा पिछले दिनों बिना जांच-पड़ताल के शिक्षक शरत चंद्र यादव को जेल भेज दिया जो बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
वक्ताओं ने थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर शिक्षक संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय दिगलग्राम प्रखंड फतेहपुर के प्रधानाध्यापक शरत चंद्र यादव के विरूद्ध उसी विद्यालय के पूर्व संयोजिका सह रसोईया मेरी मुर्मू द्वारा थाना में शिकायत की गयी.
आरोप पत्र में जिस तिथि का घटना का उल्लेख किया गया है. उस तिथि को शरत चंद्र यादव भारतीय स्टैट बैंक रानीघाघर में वेतन निकासी के लिए छुट्टी पर थे. मगर शिकायतकर्ता मेरी मुमरू के आवेदन पर थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच-पड़ताल के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके पर नलिन हेम्ब्रम, चंडीदास पुरी, आशिष सावंत, काईल टुडू, गोपाल सिंह, सुक सागर मंडल, गोपाल मंडल, निशा कुमारी हेंब्रम, शकुंतला मंडल, हलोदी हांसदा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.