15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति संगीत और नृत्य से बच्चों ने मन मोहा

जामताड़ा : समाज कल्याण समिति द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अधिविद्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. स्कूली छात्रों ने कार्यक्रम में देशभक्ति संगीत और नृत्य से सबका मन मोह लिया. छोटे-छोटे […]

जामताड़ा : समाज कल्याण समिति द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अधिविद्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ सोमवार को समापन हो गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. स्कूली छात्रों ने कार्यक्रम में देशभक्ति संगीत और नृत्य से सबका मन मोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने चमचमाते परिधानों में एकल एवं सामूहिक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गानों से माहौल में अलग ही रौनक आ गयी थी. इसके अलावा क्वीज, चित्रांकन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिसमें काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी दीप प्रज्जवलित कर किया.

नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है. कहा कि छोटे जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित होती रहनी चाहिए. कार्यक्रम में राजा अजीत कुमार सिंह, रीता शर्मा, डीडी भंडारी, चिन्मई सरकार के अलावा काफी संख्या में अभिभावक व दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें