80 की जगह मात्र हुई साढ़े आठ हजार क्विंटल धान ही खरीदे
Advertisement
तीन माह बाद भी दो लैंपसों में नहीं हुई धान की खरीदारी
80 की जगह मात्र हुई साढ़े आठ हजार क्विंटल धान ही खरीदे जामताड़ा : जिले में प्रारंभ हुये धान खरीदारी के तीन माह बीत जाने के बाद भी धीमी देखी जा रही है. आलम यह है कि दो-चार लैंपस को छोड़ कर लगभग लैंपसों में धान की खरीदारी काफी कम मात्रा में हो रही है. […]
जामताड़ा : जिले में प्रारंभ हुये धान खरीदारी के तीन माह बीत जाने के बाद भी धीमी देखी जा रही है. आलम यह है कि दो-चार लैंपस को छोड़ कर लगभग लैंपसों में धान की खरीदारी काफी कम मात्रा में हो रही है. लिहाजा ऐसे स्थिति में जिला को मिले लक्ष्य को पूरा कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. बता दें कि जिला में कुल 17 लैंपस में धान की खरीदारी प्रारंभ दिसंबर में शुरू की थी़ लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी दो लैंपस में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है.
जिससे किसान औने-पौने दरों पर बिचौलिया के हाथों धान बेचने को विवश हैं. जिले भर में अब तक आठ हजार 515 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. जबकि 80 हजार क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य दिया गया है. लैंपसों में धान का उठाव भी मिल संचालकों का काफी धीमी से किया जाता है. दर्जनों लैंपस में सप्ताह भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी धान का उठाव मिल संचालक द्वारा की जाती है. ऐसे स्थिति में किसानों को धान का मूल्य समय पर नहीं मिल पाता है.
लैंपस में धान खरीदारी की स्थिति
लैंपस का नाम धान की प्राप्ति
बामनडीहा 80 क्विंटल
चापुड़िया 22 क्विंटल
चैंगाइडीह 129.85 क्विंटल
दक्षिणबहाल 653.97 क्विंटल
फोफनाद 358.9 क्विंटल
जामताड़ा 646 क्विंटल
करमाटांड़ 00
कुलडंगाल 367.40 क्विंटल
कुंडहित 293.81 क्विंटल
नवाडीह 320 क्विंटल
पबिया 381.23 क्विंटल
पाइकबड़ 72 क्विंटल
पालोजोरी 229.31 क्विंटल
पियालशोला 441.19 क्विंटल
सबनपुर 441.19 क्विंटल
सिकरपोसनी 1860.23 क्विंटल
सिमलडुबी 667.86 क्विंटल
तरकोजोरी 00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement