जामताड़ा : साइबर क्राइम को जड़ से खत्म करने को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जेबीसी उच्च विद्यालय जामताड़ा में साइबर डीएसपी सुमित कुमार की अध्यक्षता में बच्चों के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गयी. कहा गया कि साइबर क्राइम बहुत बड़ा अपराध है. इस क्राइम से जुड़े हर व्यक्ति धीरे-धीरे जेल जा रहे हैं.
साथ ही आरोपित की संपत्ति भी जब्त की जा रही है. कहा कि साइबर को जड़ से खत्म करने को लेकर जिला पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिविर में उपस्थित बच्चों को अपने माता-पिता एवं समाज को यह बतायें कि कि अगर कोई भी व्यक्ति फोन कर अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर आपके एटीएम की गुप्त जानकारी लेना चाहें तो न दें. साथ ही इस बात की जानकारी तुरंत स्थायी थाना या साइबर थाना को दें. क्योंकि इसी तरह के अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाता से पैसा हैक कर लेते हैं. इसलिए आप सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. मौके पर प्राचार्य रामानंद पांडेय, एबीमाईल टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.