24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा सूमो ने बच्ची को कुचला, मौत

आक्रोश. लोगों ने सड़क पर शव रख कर किया दो घंटे तक जाम इंदिरा आवास व मुआवजा देने के बीडीओ के आश्वासन पर हटा जाम नारायणपुर : गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क मुख्य मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास हुए 12 वर्षीय बच्ची ममता कुमारी की टाटा सूमो से कुचल कर मौत हो गयी. […]

आक्रोश. लोगों ने सड़क पर शव रख कर किया दो घंटे तक जाम

इंदिरा आवास व मुआवजा देने के बीडीओ के आश्वासन पर हटा जाम
नारायणपुर : गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क मुख्य मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के पास हुए 12 वर्षीय बच्ची ममता कुमारी की टाटा सूमो से कुचल कर मौत हो गयी. वह सड़क पार कर रही थी. घटना शनिवार करीब 12 बजे दिन की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब 2 घंटे के जाम में दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. सूचना पाकर बीडीओ जाहिर आलम, मुखिया सीताराम बास्की, विहिप नेता सोनू सिंह आदि पहुंचे. बीडीओ द्वारा पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास आदि की सुविधा देने का भरोसा दिया गया. इसके बाद जाम हटा.
बताते चलें कि मृतक लड़की करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटांड़ गांव की रहने वाली थी. वह अपने पिता कैलाश मंडल के साथ सुर्याहू पूजा में हिस्सा लेने के लिए नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोंद्राडीह गांव जा रही थी. मोहनपुर मोड़ के पास उसके पिता सड़क के एक ओर वाहन खड़ा कर दूसरे छोर की दुकान से मिठाई खरीदने लगे. इसी क्रम में लड़की दौड़ कर सड़क पार करने लगी. तभी विपरीत दिशा से अज्ञात टाटा सूमो वाहन ने कुचल दिया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया.
गौरतलब हो कि इस सड़क पर कई लाभुकों द्वारा जमीन मुआवजा की राशि लेने के बाद भी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया है. सड़क से सटे घर होने के कारण तीव्र गति से आ रहे वाहन दिखाई नहीं पड़ते हैं. इस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इन आवासों को हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें