पालोजोरी : साइबर अपराध आरोप में गिरफ्तार सरजहान अंसारी व वशीर अंसारी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़वाडंगाल गांव के इन दोनों को पालोजोरी में एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार सरजहान अंसारी ने साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए अपने पिता के एटीएम व बैंक खाते का उपयोग किया था.
पुलिस ने पिता वशीर मिंया को अपने पुत्र को मदद करने के आरोप में जेल भेजा है. पकड़े गए साइबर आरोपित के पास से छह मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 12 सिम, एक अपाचे बाइक सहित कई तरह के कागजात भी जब्त किए गए हैं. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सरजान अंसारी ने पूछ ताछ के क्रम में साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.