जामताड़ा : नाला विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा सरकार झारखंड के लिए अभिशाप बन गयी है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. समय पर अनाज नहीं मिलने के कारण लोग भूखे मर रहे हैं. राजधानी व उप राजधानी गुंडे का अड्डा बना हुआ है. मुख्यमंत्री आवास के गेट के समीप लोगों को गोली मार दी जाती है. राज्य में चारों ओर सांप्रदायिक माहौल तैयार किया जा रहा है. भाजपा सरकार बाहरी लोगों की सरकार है. कहा :भाजपा सरकार की सोच में ही डोभा है.
Advertisement
बाहरी लोगों की है भाजपा सरकार झारखंड की जमीन पर है नजर : हेमंत
जामताड़ा : नाला विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा सरकार झारखंड के लिए अभिशाप बन गयी है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. समय पर अनाज नहीं मिलने के कारण लोग भूखे मर रहे […]
बाहरी लोगों की है…
कहा देश के कई राज्यों की जमीन समाप्त हो चुकी है. महाराष्ट्र, गुजरात के लोगों की नजर अब झारखंड की जमीन पर है.
नोटबंदी से अर्थव्यवस्था गड़बड़ाया : हेमंत ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो गयी है. आनेवाले दिनों में जनता इसका करारा जवाब देंगे. वहीं आगामी चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को झारखंड में दो दो डिजीट पार नहीं करने दिया जायेगा. झारखंड की जनता के साथ गद्दारी करने का फल भाजपा को भोगना पड़ेगा. सम्मेलन को नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने भी संबोधित करते कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर लोस चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement