जायजा . नाला में डीडीसी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, कहा
Advertisement
लापरवाही बरतने पर नपेंगे कर्मी
जायजा . नाला में डीडीसी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, कहा मेटेरियल व ईंट की समस्याओं का किया निदान जेइ व टैगिंगकर्मियों को सुबह छह बजे से ही फील्ड दौरा करने का निर्देश नाला : सोमवार को डीडीसी भोर सिंह यादव ने नाला प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा […]
मेटेरियल व ईंट की समस्याओं का किया निदान
जेइ व टैगिंगकर्मियों को सुबह छह बजे से ही फील्ड दौरा करने
का निर्देश
नाला : सोमवार को डीडीसी भोर सिंह यादव ने नाला प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेइ, स्वयं सेवक आदि के साथ की. उन्होंने पंचायतवार हो रहे आवास निर्माण की धीमी गति पर कई पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को फटकार लगायी. वहीं कई पंचायतों में कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी नपेंगे.
प्रधानमंत्री आवास यूनोग्रेशन के बाद कार्य क्षमता के आधार पर उन्हें रखा जायेगा, वर्ना हटा दिया जायेगा. उन्होंने बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को ऐसे पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक को चिह्नित कर प्रतिवेदित देने को कहा. समीक्षा के दौरान दलाबड़ पंचायत में 58 आवास निर्माण के लक्ष्य में 38 आवास पूर्ण मिला. उन्होंने पंचायत सचिव चंद्रशेखर यादव को शेष आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
धोबना पंचायत में 61 के विरुद्ध 33 लिलटन तक, आठ आवास की छत ढलाई व चार आवास पूर्णत: पूर्ण मिला. फुटबेड़िया पंचायत में 233 लक्ष्य के विरुद्ध, 200 आवास का लिलटन कार्य पूर्ण, जबकि 180 आवास में ढलाई का कार्य पूर्ण बताया गया. डीडीसी ने संबंधित पंचायत सचिव अमरेंद्र झा को शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि 15 नवंबर तक सभी आवास को पूर्ण करना है ताकि गृह प्रवेश का कार्य संपन्न किया जा सके. डीडीसी ने यह भी कहा कि 48 हजार की राशि जिनके खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है, वे अनिवार्य रूप से ढलाई का कार्य कर लेंगे.
उन्होंने आवास निर्माण कार्य में हो रही मेटेरियल व ईंट की समस्याओं का डिस्पोजल किया. कहा कि ईंट स्टॉककर्ता से भी बात करें. वे भी इस कार्य में मदद करें. बाद में समायोजन कर लिया जायेगा. कहा कि आवास निर्माण कार्य निर्बाध रूप से संचालित होना चाहिए. उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी शॉफ्ट वेयर में फोटो अपलोड करने का भी निर्देश दिया. बीडीओ को मोबाइल अनरिचेबल रखने वाले कर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जेइ तथा टैगिंग कर्मियों को सुबह छह बजे से ही फील्ड दौरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उप प्रमुख सावित्री माजी, जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान,
मनरेगा प्रभारी संदीप कुमार, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, बीसीओ जॉन कुमार मरांडी, एसइ निखिलचंद्र साह, जेइ कुंदन कुमार दास, अजय किस्कू, निशांत कुमार, सुमन पंडित, मुखिया सुकुमार हांसदा, तापस मंडल, कैलाश मंडल, पवन हेंब्रम, रोजलीना हेंब्रम, गौतम रूंज, देवराज तिवारी, एबरार अहमद खान, कार्तिक रजक, निर्मल कोल, अमरेंद्र झा, गौतम दास, स्वाधीन घोष, कृष्ण पद पातर आदि मौजूद थे.
मोबाइल अनरिचेबल रखनेवाले कर्मियों की सूची बनाने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement