बरहरवा : साहिबगंज जिले का बरहरवा व उधवा प्रखंड डेंगू की चपेट मेें है. इस क्षेत्र में हर दिन डेंगू के नये मरीज मिल रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन बेखबर है. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कहारपाड़़ा गांव के दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य काफी बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये पश्चिम बंगाल के मालदा, कालियाचक, जंगीपुर, बहरमपुर के अलावा भागलपुर में इलाज करा रहे हैं.
नर्सिंग होम में जांच के बाद डेंगू के मिले लक्षण : जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र के लोग वायरल फीवर से ग्रसित हो रहे हैं. लोगों ने नर्सिंग होम व चिकित्सकाें से जांच करवायी, जिसमें लगभग 10 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये. जिसका इलाज किया जा रहा है.
डेंगू की चपेट में…
सरकारी व्यवस्था सुस्त, नहीं आयी रिपोर्ट: डेंगू से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इस कारण स्थिति लगातार बिगड़ रही है. गांव में डेंगू के लक्षण व वायरल बुखार की खबर ज्यों ही स्वास्थ्य विभाग को मिली, 28 सितंबर को 4 सदस्यीय टीम ने उक्त गांव पहुंच कर लगभग 67 लोगों के ब्लड का सैंपल लिया और उसे रांची की पीएमसीएच में जांच हेतु भेज दिया. परंतु अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उक्त सैंपल की जांच रिपोर्ट लोगों को नहीं दी गयी है.