28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब भी बच्चों को पढ़ायें समाज का होगा विकास

गुरुजी ने किया 14 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, कहा 22 करोड़ खर्च कर बनायी जायेगी सड़क कहा : विकास के लिये हर खेत में हो पानी बिंदापाथर : नाला प्रखंड के बांदरडीहा मोड़ में कार्यक्रम आयोजन कर झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 22 करोड़ की लागत […]

गुरुजी ने किया 14 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, कहा

22 करोड़ खर्च कर बनायी जायेगी सड़क
कहा : विकास के लिये हर खेत में हो पानी
बिंदापाथर : नाला प्रखंड के बांदरडीहा मोड़ में कार्यक्रम आयोजन कर झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 22 करोड़ की लागत से बनने वाली 14 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिबू सोरेन ने कहा कि गरीब-से-गरीब परिवार अपने बच्चें को जरूर पढ़ायें. शिक्षा से ही समाज की विकास संभव है. हड़िया-दारू से दूर रहें. जिस सपने को लेकर लंबी लड़ाई लड़कर झारखंड को अलग कराया, उस लक्ष्य को पूरा करने में जनता सहयोग करें. विकास के लिए हर किसान के खेत में पानी होनी चाहिए. हमारी विभिन्न जरूरतें पूरी करने वाले पेड़-पौधे हमारे मां-बाप हैं.
वहीं नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने सांसद के प्रयास से जिले में सड़कों की जाल बिछायी जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार डोभा व शौचालय में उलझकर रह गयी है. प्रचार-प्रसार के नाम पर जनता के लाखों रुपये का दुरपयोग किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण बिल लाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक साजिश है. सरकार की मंशा को पूरी नहीं होने देंगे. हम जान दे देंगे पर अपनी जमीन नहीं देंगे. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह, दुमका जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, देवघर के नरसिंह मुर्मू, जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, उज्ज्वल भट्टाचार्य ने अपना विचार रखा. इस मौके पर नाला जिप सदस्य नित्यानंद सिंह, विभाग के कार्यपालक अभियंता रामप्यार, परेश यादव, जयश्वर हेंब्रम, जयधन हांसदा, जर्नादन भंडारी, रोबिन सिंह, बमभोला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें