28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने चित्तरंजन से किया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार

कार्रवाई. फरजी कागज पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का ममाला चिरेका में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय आरोपित को भेजा जेल मिहिजाम : चिरेका में फरजी कागजात के सहारे योगदान करने आये पकड़ाये गये सात युवकों की निशानदेही पर चिरेका आपीएफ व चित्तरंजन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में […]

कार्रवाई. फरजी कागज पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का ममाला

चिरेका में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय
आरोपित को भेजा जेल
मिहिजाम : चिरेका में फरजी कागजात के सहारे योगदान करने आये पकड़ाये गये सात युवकों की निशानदेही पर चिरेका आपीएफ व चित्तरंजन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नौकरी देने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. युवक का नाम अभिजीत कुमार राय है. वह रेल नगरी के एक आवास में रह रहा था. साथ ही चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में फरजी कागजात द्वारा बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करता था. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे आसनसोल जेल भेज दिया. इस संबंध में चित्तरंजन थाना प्रभारी राज कुमार मलाकार ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित अभिजीत कुमार राय को जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ कांड संख्या 28/17 आपीसी धारा 420, 465, 468, 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
योगदान करने आये सात युवक पकड़ाये थे
गौरतलब है कि गुरुवार को चिरेका के महाप्रबंधक कार्यालय में फरजी कागजात पर योगदान करने आये सात युवकों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गये युवकों से पूछताछ में नौकरी दिलाने वाले रैकेट का खुलासा हुआ था. पुलिस के मुताबिक फरजी कागजात पर नौकरी में योगदान करने आये सात युवकों में लोकनाथ अधिकारी हुगली, संटू जाना, प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, विश्वजीत गोराय, संतोष कुमार सिंह, प्रभाकर बंदोपाध्याय एवं कृष्णा पदो है. इन सभी के कागजात जब्त कर लिये गये. सभी आरोपितों को फिलहाल पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवाओं को फरजी कागजात पर चिरेका में योगदान कराने की तैयारी में एक गिरोह है. टोह लगाते हुए पांच सात युवा को रेलनगरी के चिल्ड्रेंस पार्क के समीप पाया. दो बजे इन लड़कों को महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर खड़ा देखा गया. बाद में आरपीएफ टीम ने सभी लड़के से पूछताछ करने लगी. पूछताछ में पता चला की सभी चिरेका में योगदान करने आये थे. सभी युवाओं के पास से बरामद कागजात की जांच की गई तो सभी के ज्वाइनिंग पत्र में सीपीओ चिरेका सहित अन्य अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर था. सभी को हिरासत में लिया गया और चित्तरंजन पुलिस को सौंप दिया गया. पूछताछ के क्रम में युवकों ने पुलिस को अभिजीत कुमार राय का नाम बताया और नौकरी दिलाने के लिए यह कागजात उसी ने दिया था. आरपीएफ एवं चित्तरंजन पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अभिजीत कुमार राय को रेलवे आवास नंबर 15/ए रोड नंबर 38/बी से गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या कहते हैं चिरेका आरपीएफ कमांडेंट
मामले में रेलवे पुलिस बल के समादेष्टा (कमांडेन्ट) विकास सिंह ने कहा कि मामले के उद्भेदन को लेकर महाप्रबंधक वीपी पाठक से वार्ता एवं दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम में सीआइबी निरीक्षक मनोज कुमार टुडू, एसआइ आरपीएफ एसके सिंह, एके लायक, एएसआइ एस गुप्ता, हेड कांस्टेबल बी मांझी, कांस्टेबल एस मुखर्जी को रखा गया. कुछ युवाओं गिरोह के लोग चिरेका में योगदान (ज्वाइन) करायेगा. जिस पर कार्रवाई करते हुए युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. जिनसे अभिजीत के बारे में सूचना मिली. उसे हिरासत में लिया गया है. आरपीएफ की सीआइबी टीम सक्रिय हो गयी है. कई दिनों से चिरेका में विभिन्न विभागों पर फर्जी तरीके से विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का काम करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना आ रही थी. पुलिस की कार्रवाई आगे जारी रहेगी.
बेरोजगार युवा होते हैं ठगी का शिकार
चिरेका में पीछे के दरवाजे से नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवा ठगी के शिकार होते रहे है. पूर्व में भी ऐसे मामले का खुलासा होते रहा है. जब युवाओं को मेडिकल कराने के बहाने चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल बुला कर पेड़ के नीचे फर्जी मेडिकल कराया गया. दिलचस्प है कि ऐसे मामले समाने आने के बाद भी लोग अपनी जमा पूंजी गंवाते रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि चिरेका में एक संगठित गिरोह के लोग काम कर रहे हैं जो रेल के बड़े अधिकारियों तक पहुंच होने का झांसा देकर युवाओं को ठगते रहे हैं.
करोड़ों की ठगी कर चुका है अभिजीत
आरपीएफ के मुताबिक नौकरी दिलाने के लिए लगभग 60 युवाओं से चार, पांच तो किसी से सात लाख तक की ठगी गिरोह के सदस्य कर चुके हैं. पुलिस के चंगुल में फंसे अभिजीत ने अभी तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें